देहरादून।
मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय संघठन की ओर से रविवार को चकराता रोड स्थित श्री देवसुमन नगर टर्निंग प्वाइंट स्कूल के आसपास लोगों को मेडिकल किट का वितरण किया गया। साथ ही वरिष्ठ नागरिकों को सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर संघठन के चेयरमैन सचिन जैन ने कहा कि किसी भी समस्या का समाधान करने में समाजसेवी लोगों की अहम भूमिका होती है। उन्होंने कहा कि संघठन को गर्व है कि उसे उत्कृष्ट कार्य करने वालों को सम्मानित करने का मौका मिल रहा है।
संगठन की प्रदेश अध्यक्ष मधु जैन ने कहा कि बढ़ती हुई ठंड को देखते हुए अतुल जैन के सहयोग से क्रिप्टो इंडिया
रिलीफ के माध्यम से मेडिकल किट का वितरण किया गया। उन्होंने कहा संघठन निरन्तर जरूरत मंद लोगों की मदद करने में जुटा है। वरिष्ठ समाजसेवी सचिन गुप्ता संघठन के कार्यों की सराहना की। इस दौरान श्री देवसुमनगर वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष मनोज कुमार शर्मा, हरीश नौटियाल, विमल बेलवाल, कुशल आनंद कोठारी, विनोद रावत, जितेंद्र न्यूली, सारिका चौधरी, आनंद सिंह नेगी आदि को सम्मानित किया गया।
वहीं महानगर अध्यक्ष अमर जैन महिला विंग की वीणा जैन सारिका चौधरी को संगठन के पहचान पत्र दिए गए।