देहरादून।
प्रदेश के बेरोजगार युवाओं के लिए उपनल (उत्तराखंड पूर्व सैनिक कल्याण निगम लिमिटेड) से अच्छी खबर है। विभाग में गुरुवार से उपनल की वेबसाइट में केवल स्थायी निवास प्रमाण पत्र धारकों का ही पंजीकरण हो पायेगा
। सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने बताया कि उपनल भर्तियों को लेकर अनियमितताओं की शिकायत लगातार मिल रही थी। जिसके बाद यह फैसला लिया गया। इस फैसले से प्रदेश के बेरोजगार युवाओं को उपनल के माध्यम से रोजगार मिलने में आसानी होगी।