देहरादून। स्वामी रामतीर्थ मिशन में रविवार को 83 वां रामतीर्थ विराट वेदांत सम्मेलन स्वामी स्वामी योगेश्वरानंद जी, स्वामी मैथलीशरण जी, हरिओम जी महाराज, स्वामी गोविंद प्रकाश जी महाराज, शिव चंद्र जी महाराज एवं स्वामी अमरमुनि जी महाराज के सानिध्य में संपन्न हुआ। सम्मेलन में दिल्ली, अलीगढ़, अमृतसर आदि शहरों से राम प्रेमियों ने पधार कर राम तीर्थ मिशन के व्यवहारिक वेदांत का श्रवण किया। मिशन का साधन सप्ताह 23 मई से 29 मई तक आयोजित होगा।
राजपुर रोड स्थित सत्संग भवन में सम्मेलन का शुभारंभ ध्वजारोहण के साथ हुआ। इसके बाद दीप जलाकर कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत हुई। प्रबंधक राजेश पैन्यूली जी ने बताया कि वेदांत सम्मेलन एवं साधना सप्ताह 22 मई से 29 मई तक राजपुर रोड स्थित हरिमोम सत्संग भवन एवं राजपुर आश्रम में संपन्न होगा। सम्मेलन में विश्व के सर्वोच्च चिंतन, वेदांत के व्यवहारिक पहलुओं पर गीता, उपनिषद, रामायण आदि पर विशेष रूप से अवगत करवाया गया। सम्मेलन का उद्देश्य समूची मानवता, व्यक्तिगत और वैशिवक स्तर पर सर्वत्र ईश्वर के दर्शन करती हुई सहज रूप से प्रेम का अनुभव कर परम शांति का अनुभव करवाना था।
सोमवार को राजपुर रोड स्थित कुठालगेट आश्रम में साधना सप्ताह का शुभारंभ सुबह 6 बजे ध्वजारोहण के साथ हुआ रात 9 बजे तक चले कार्यक्रम में कई शहरों के संत समाज से जुड़े लोग शमिल हुए। मिशन के अध्यक्ष ललित कुमार जी के दिशा निर्देशन में कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।
इस दौरान अमरी ओबेराय, कुलभूषण ओबेराय, रविराज आंनद, आरआरएस के प्रांत प्रचारक युद्धवीर सिंह आदि लोग मौजूद रहे।