देहरादून। विगत वर्षों की भांति इस बार भी झंडा बाजार दुकानदार समिति की ओर से गणतंत्र दिवस का कार्यक्रम बुधवार को सहारनपुर चौक पर बड़ी धूमधाम से मनाया गया । जिसमें सर्वप्रथम समिति के संरक्षक राकेश स्वरूप महेंद्रु ने ध्वजारोहण किया।
इसके बाद आए हुए सभी अतिथियों व पदाधिकारियों का स्वागत कर 73 वे गणतंत्र दिवस की बधाई दी । इस मौके पर समिति के अध्यक्ष अरविंद गोयल, उप प्रधान अनिल शर्मा, महामंत्री जगमोहन सिंह रावत, उप मंत्री विक्की गोयल, कोषाध्यक्ष अशोक कंसल व समिति के वरिष्ठ सदस्य एवं कार्यकारिणी सदस्य आदि मौजूद रहे।