देहरादून। 73 वें गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर बुधवार को गोर्खाली सुधार सभा परिसर में ध्वजारोहण किया गया | कोविडकाल में सरकारी निर्देशों का पालन करते हुए सामाजिक दूरी एवं सीमित संख्या में सुधार सभा से जुड़े लोग मौजूद रहे।
गोर्खाली सुधार सभा के अध्यक्ष पदम सिंह थापा ने सभी को गणतंत्र दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं दीं |
इस अवसर पर सभा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजन क्षेत्री, उपाध्यक्ष पूजा सुब्बा, सचिव मधुसूदन शर्मा, मीडिया प्रभारी प्रभा शाह, खेलमंत्री प्रीतम सिंह गुरूंग , मोनिका थापा श्रीमती अंजू , विमला थापा , अरूणा क्षेत्री ,शाखाध्यक्ष शंकर थापा , शमशेर थापा, शेरजंग राना आदि मौजूद रहे।