देहरादून। राज्य स्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता के लिए बुधवार को यूथ जिला वॉलीबॉल की बालक एवं बालिका वर्ग की टीमों का चयन कर दिया गया है। बालक वर्ग की टीम का कैप्टन शाबाज़ जबकि बालिका वर्ग की टीम की कमान कृतिका को सौंपी गई।
जिला वॉलीबॉल सचिव अजय उनियाल ने बताया कि चयनित टीमें 26, 27 एवं 28 नवंबर को होने वाली राज्य स्तरीय वॉलीबाल प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगी l टीमों के चयन हेतू निर्णायक मंडल में अजय उनियाल, वोबिंदर खर्कवाल और नितिन वालिया शामिल थे l टीम के साथ बतौर कोच संजय उनियाल और बोबिन्दर खर्कवाल होंगे।
बालक वर्ग की टीम में कैप्टेन शाबाज, आकाश पाल, प्रशांत, शिवा, सन्नी, ऋतिक, निखिल, अर्पनज़ दर्शात, विनय, प्रायन्स, आदित्य को शामिल किया गया है। जबकि बालिका वर्ग में कैप्टेन कृतिका, मनीषा, सृष्टि, तुलसी त्यागी, कशिश, सोनाली रावत, रेनू, श्रेया शामिल है।
इस अवसर पर सेवा सिंह मठारू, कोषाध्यक्ष सुभाष शाह, सतेंद्र पंवार, विनोद कुमार, मनीष छेत्री, अभिनव पंवार आदि मौजूद रहे।