• Fri. Apr 11th, 2025

अग्निपथ के विरोध में युवा कांग्रेस ने निकाला मशाल जुलूस

देहरादून।

केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना का देश भर में विरोध जारी है। युवाओं के साथ ही अब राजनैतिक पार्टियां भी खुलकर मुखर अंदाज में सामने आ गई है। इसी कड़ी में सोमवार को युवा कांग्रेस देहरादून की ओर से अग्निपथ योजना के विरोध में राजपुर रोड से घंटाघर होते हुए एक मशाल जुलूस का आयोजन किया जिसमें युवा कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने कहा कि युवा कांग्रेस तमाम उन युवाओं की लड़ाई अग्रिम पंक्ति पर आकर लड़ेगी जिनके सपने केंद्र सरकार की गलत नीतियों के कारण चकनाचूर हो चुके हैं।

वक्ताओ ने कहा कि आज लाखों युवाओं द्वारा सेना की भर्ती की तैयारी की गई परंतु मोदी सरकार के एक गलत फैसले के कारण युवाओं को अपने भविष्य के साथ खिलवाड़ दिख रहा है। केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए युवाओं ने कहा की गलत नीतियों के कारण है कि आज पूरा देश जल रहा है, पूरे देश में युवा उग्र आंदोलन को बाध्य हो चुका है ,युवा कांग्रेस भी शांतिपूर्ण तरीके से युवाओं की लड़ाई लड़ेगी।

सरकार अगर जल्द सकारात्मक कदम नहीं उठाती तो आने वाले समय में युवा कांग्रेस पूरे प्रदेश में उग्र आंदोलन को बाध्य होगी।

इस अवसर पर महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष लालचंद शर्मा, जिला अध्यक्ष युवा कांग्रेस देहरादून भूपेंद्र नेगी, प्रदेश महासचिव युवा कांग्रेस सुमित खन्ना, प्रदेश महासचिव युवा कांग्रेस राहुल प्रताप सिंह, प्रदेश प्रवक्ता अविनाश मणि, प्रदेश प्रवक्ता रविंद्र सिंह जूनियर, महानगर उपाध्यक्ष शशांक पाल, प्रदेश सचिव पुनीत सिंह, जिला महासचिव जॉय बसवाल, जिला महासचिव कृष्णा, जिला महासचिव अभिनव बिष्ट, वार्ड अध्यक्ष शुभम वर्मा आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *