ऋषिकेश के 20 बीघा बापूग्राम का है मामला
बेरोजगारी के चलते परेशान होकर उठाया कदम
ऋषिकेश। कोतवाली अंतर्गत बापूग्राम में एक युवक ने बेरोजगारी से तंग आकर पंखे से लटक कर अपनी जीवन लीला खत्म कर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एम्स हॉस्पिटल भेज दिया ।
कोतवाली पुलिस के मुताबिक सूचना मिली की गली नंबर 9 , बीस बीघा बापू ग्राम में एक युवक ने घर में पंखे से लटककर फांसी लगा ली। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पंखे से नीचे उतारकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। कोतवाल महेश जोशी ने बताया कि पूछताछ में पता चला कि मृतक संजय कुमार 36 साल पुत्र स्वर्गीय जयंती कुमार काफी समय से बेरोजगारी की वजह से परेशान चल रहा था। जिसके चलते यह कदम उठाया गया हो।