विधायक रेनू बिष्ट ने क्षेत्र में किसी भी प्रकार की समस्या जैसे सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, पानी, पुल, खेती आदि किसी भी प्रकार की समस्या के लिए प्रस्ताव बनाकर देने की बात कही है।
यमकेश्वर । पौड़ी गढ़वाल की यमकेश्वर विधानसभा सीट से पहली बार विधायक निर्वाचित हुई रेनू बिष्ट ने एक नई पहल शुरू की है। दरअसल विधानसभा के विभिन्न क्षेत्रों में विकास कार्यों के लिए उन्होंने सभी जनप्रतिनिधि, समाजसेवी एवं आमजनों से 17 अप्रैल तक विकास कार्यों के प्रस्ताव मांगे है। इसके लिए उन्होंने अपना मोबाइल नंबर भी जारी किया है।
मंगलवार को विधायक रेनू बिष्ट ने कहा कि
आपके क्षेत्र में किसी भी प्रकार की समस्या जैसे सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, पानी, पुल, खेती आदि किसी भी प्रकार की समस्या है तो मेरा निवेदन है कि शीघ्र अतिशीघ्र उस समस्या को एक कागज पर प्रस्ताव बनाकर दें।
अगर आप समाजसेवी या आमजन हैं तो उस प्रस्ताव के नीचे क्षेत्र के अधिक से अधिक स्थानीय लोगों का नाम व फोन नम्बर लिखकर तथा उनके नाम के आगे उनके हस्ताक्षर करवाकर) या तो स्वयं मुझे लाकर देने का कष्ट करें अथवा 6395560240 इस नम्बर पर उस प्रस्ताव का फोटो व्हट्सप्प द्वारा भेजने का कष्ट करें।
उन्होंने कहा कि प्रस्ताव में कार्य की पूरी जानकारी होनी आवश्यक है जैसे कि एक उचित प्रस्ताव बनाया जाता है जिसमें कार्य की आवश्यकता और उससे लाभ, सड़क है तो कितने किलोमीटर है और कहाँ से कहाँ तक है, वह कार्य कितने गांव को लाभ देगा या जो भी आवश्यक बिंदु उससे सम्बंधित हों उसका अवश्य वर्णन करें।
कहा कि इस प्रकार की आधुनिक कार्यशैली का प्रयोग हमारे समय की बचत करेगा और कम समय में अधिक से अधिक कार्य किये जा सकते हैं। यह एक नया प्रयोग होगा जिसका सफल होना पूरी तरह से हम सभी पर निर्भर करता है