देहरादून। पुष्कर सिंह धामी को दोबारा उत्तराखंड का सीएम बनाये जाने पर हनुमत सेवा समिति घंटाघर व विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को घंटाघर पर आतिशबाजी के साथ मिष्ठान वितरित कर जश्न मनाया। कार्यकर्ताओं ने कहा कि प्रदेश में सभी ने युवा नेतृत्व को समर्थन दिया। प्रदेश के विकास की योजना को क्रियान्वित करने के लिए दृढ़ संकल्प के साथ कोई व्यक्ति है तो वह सिर्फ पुष्कर सिंह धामी है ।
उत्तराखंड प्रदेश में मजबूत कानून व्यवस्था और सुरक्षा के दृष्टिकोण से प्रदेश के डेमोक्रेसी बदलाव पर चिंतन और समान नागरिक संहिता पर उनके संकल्प को जनता ने स्वीकार किया।
कार्यक्रम में बजरंग दल के प्रांत सप्ताहिक मिलन प्रमुख विकास वर्मा, हनुमत सेवा समिति अध्यक्ष संदीप वाधवा, व्यवस्था प्रमुख मनोज जुनेजा, कोषाध्यक्ष विजय गुप्ता, कार्यसमिति से सुमित वाधवा, मनोज कुमार, गौतम सलूजा, सोनू गुरुंग, संजय कुमार, सुनील वर्मा अभिषेक वर्मा,अजय डोभाल, सतीश कुमार, मुन्ना सिंह आदि मौजूद रहे।