• Mon. Dec 23rd, 2024

प्रताप नगर को बनायेगे आदर्श विधानसभा: विक्रम नेगी

प्रताप नगर को बनायेगे आदर्श विधानसभा – विक्रम नेगी

टिहरी : पिछले एक सप्ताह से क्षेत्र भ्रमण कर रहे प्रताप नगर के नव निर्वाचित विधायक विक्रम सिंह नेगी ने अपनी जीत के प्रति जनता का आभार व्यक्त किया और इसे जनता की जीत कहा । उन्होंने कहा कि जिस उम्मीद से जनता ने मुझ पर भरोसा किया है अब मेरी जिम्मेदारी है कि यहां की मूलभूत समस्याओं का निदान करना एवम यहां का सर्वांगीण विकास करना । जिस के लिए मैं हमेशा प्रयासरत रहूंगा ।

उन्होंने कहा कि मेरा संकल्प है कि प्रताप नगर को आदर्श विधानसभा बनाना जिसके अंतर्गत मूलभूत सुविधाओं का विकास करना जिसमे स्कूल कालेज में बेहतर शिक्षा स्वास्थ्य केंद्रों की स्थापना उन्हे सुविधा सम्पन्न बनाना स्थानीय युवाओं को रोजगार एवम स्वरोजगार उपलब्ध करवाना यातायात के साधनों में वृद्धि , बसों का संचालन प्रमुख मार्गों पर जिसे प्रदेश के प्रमुख शहरों से जोड़ना , दिल्ली चंडीगढ़ देहरादून जैसे महत्वपूर्ण शहरों को सीधी बस सेवा संचालित करने ,पर्यटन धार्मिक दृष्टि से महत्वपूर्ण सेम मुखेम जैसे धार्मिक स्थलों प्रतापनगर को पर्यटन के रूप में विकसित करना, टिहरी झील से सटे ग्रामीण इलाकों को रोजगार एवम स्वरोजगारके अधिक से अधिक साधन उपलब्ध करवा कर इन्हे विकसित किया जायेगा ।

जिसमें सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थाओं की भी मदद ली जायेगी जिससे क्षेत्रीय युवाओं को रोजगार मुहैया हो सके और उन्हें रोजगार के लिए दिल्ली मुंबई के चक्कर न काटना पड़े और पलायन पर रोक लग सके ।इस दिशा में कार्य किया जायेगा।

    प्रतापनगर के विधायक विक्रम सिंह नेगी  ने पट्टी भदूरा के ग्राम आबकी, मंजखेत, खिट्टा, खालड़ गांव, गल्याखेट, पोखरी, बनियानी, लिखवार गांव, कॊटाल गांव, तिनवाल गांव में धन्यवाद कार्यक्रम के तहत जनता को धन्यवाद दिया और उनकी समस्याओं से अवगत हुए।
   भदुरा पट्टी के सभी गांवो में मुख्य रूप से पेयजल की गम्भीर समस्या है जिसपर विधायक श्री नेगी ने शासन प्रशासन से फोन माध्यम से वार्ता कर पेयजल की समस्या का समाधान करने के निर्देश दिए और इन गांवों के लिए पंपिंग योजना की मांग की।
   जनसंवाद के दाैरान विधायक नेगी ने लाेगाें को क्षेत्र की समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर निराकरण करने का भराेसा दिलाया। चुनाव में सहयोग देने पर ग्रामीणाें काे धन्यवाद देते हुये कहा कि जिन उम्मीदाें के साथ जनता ने मुझे विधायक चुना है मै उन उम्मीदाें पर हरसंभव खरा उतरने का प्रयास करूंगा। उन्हाेने कहा कि खिट्टा मे पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार द्वारा कृषि वानिकी एंव आैधानिकी संस्थान स्वीकृत किया गया था जिसका कार्य पांच वर्षाें तक ठप्प रहा उन्हाेने कहा कि उक्त संस्थान काे पुनर्जीवित कर विकास के नये आयाम स्थापित किये जायेंगे ।

 कार्यक्रम में ब्लॉक अध्यक्ष सब्बल सिंह राणा, पू जि पं उदय रावत, वरि नेता शिवराज सिंह रावत, प्रदेश सचिव एससी प्रकोष्ठ श्याम लाल, गिरीश नेगी, राजेश रावत, प्रधान वीरेंद्र रांगढ़, सभासद सौरव रावत, विजय रांगड़, शैलेंद्र पोखरियाल, मीडिया प्रभारी मनीष कुकरेती, जिला महासचिव वीरेंद्र नाथ, पू प्र पदम लाल, अर्जुन पोखरियाल, रवि पैन्यूली, महेश पैन्यूली, प्रधान शेखर पैन्यूली, प्रधान पोखरी, प्रधान गौरी लाल, विशाल रावत, मदन सिंह चौहान, दरमियान राणा, सुंदर लाल आर्य, नत्थी लाल आदि कई लोग मौजूद रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *