देहरादून।
उत्तराखंड में मौसम विभाग ने 20 जुलाई को प्रदेश के 9 जिलों में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। जबकि शेष जिलों में भी भारी बारिश का अलर्ट है।
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक 20 जुलाई को राज्य के कुमाऊं मंडल के पिथौरागढ़, बागेश्वर, चंपावत, नैनीताल और ऊधमसिंह नगर जिलों में जबकि गढ़वाल मंडल के देहरादून, हरिद्वार, टिहरी, पौड़ी जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश का रेेेड अलर्ट जारी किया हैै। शेष जिलों में भी बारिश की संभावना है। वहीं 20 जुलाई को देहरादून, हरिद्वार, टिहरी, पौड़ी, चंपावत, नैनीताल और ऊधमसिंह नगर जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। जबकि अल्मोड़ा, चमोली, रुद्रप्रयाग और उत्तरकाशी जिलों में भी भारी से बहुत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम विभाग ने कल लोगों से एहतियात बरतने की सलाह दी है। विभाग के अनुसार कुछ जगह भारी से बहुत भारी और अत्यधिक बारिश हो सकती है। इस कारण संवेदनशील इलाकों में बड़े भूस्खलन और चट्टान गिरने के कारण कहीं-कहीं राजमार्ग में अवरोध हो सकता है। जबकि निचले इलाकों में जलभराव तथा नदी नालों के जलस्तर में अचानक बढ़ोतरी हो सकती है।
मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए सलाह दी है कि छोटी नदी नालों के समीप रहने वाले लोगों को बस्तियों को सावधान किया जाए। पर्वतीय और भूस्खलन वाले स्थानों पर आवागमन के दौरान सावधानी बरतने की सलाह दी है।