–नेशनल रैंकिंग टेबल टेनिस चैंपियनशिप
देहरादून। टेबल टेनिस एसोसिएशन के तत्वावधान में आयोजित नेशनल रैंकिंग टेबल टेनिस चैंपियनशिप के यूथ अंडर-19 वर्ग में तमिलनाडु के विश्वा दीनदयालन ने बालक और महाराष्ट्र की स्वास्तिका घोष ने बालिका वर्ग का खिताब जीता।
परेड ग्राउंड स्थित नवनिर्मित मल्टीपर्पज हॉल में चल रही चैंपियनशिप में सोमवार को अंडर-19 वर्ग के सेमीफाइनल व फाइनल मुकाबले खेले गए। बालक वर्ग के पहले सेमीफाइनल में महाराष्ट्र के दीपित पाटिल राजेश ने दिल्ली के पायस जैन को कड़े संघर्ष में 12-10, 6-11, 12-10, 5-11, 13-11, 6-11 व 11-7 से हराया। दूसरे सेमीफाइनल में विश्वा दीनदयालन ने दिल्ली के यशांश मलिक को 9-11, 19-17, 12-10, 11-9 व 11-9 से पराजित किया। इसके बाद खेले गए फाइनल में विश्वा दिनदयालन ने दीपित राजेश पाटिल को 6-11, 11-8, 8-11, 11-8, 11-6 व 11-8 से शिकस्त देकर खिताब अपने नाम किया। बालिका वर्ग के पहले सेमीफाइनल में महाराष्ट्र की दीया चिताले ने तमिलनाडु की नित्याश्री मणि को 11-4, 15-13, 11-8, 11-9 व 11-6 और दूसरे सेमीफाइनल में महाराष्ट्र की स्वास्तिका घोष ने महाराष्ट्र की ही तनीषा कोटेचा को 11-7, 6-11, 11-6, 11-6 व 11-4 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। इसके बाद खेले गए फाइनल में स्वास्तिका घोष ने दीया चिताले को संघर्षपूर्ण मुकाबले में 9-11, 11-9, 9-11, 5-11, 11-6, 12-10 व 12-10 से हराकर खिताब कब्जाया।