देहरादून।
गोर्खाली सुधार सभा की रायवाला शाखा के उपाध्यक्ष पद का चुनाव माता होशियारी देवी मंदिर परिसर स्थित गोर्खाली सुधार सभा भवन रायवाला में सम्पन्न हुआ। जिसमें विष्णु प्रसाद शर्मा ने गोपाल गिरी को 267 मतों से पराजित कर रायवाला शाखा के उपाध्यक्ष पद पर निर्वाचित हुए।
गोर्खाली सुधार सभा की मीडिया प्रभारी प्रभा शाह ने अवगत कराया कि सभा की चुनाव समिति ने शांतिपूर्ण वातावरण में चुनाव सम्पन्न कराये। शाखा में उपाध्यक्ष पद हेतु दो प्रत्याशी विष्णु प्रसाद शर्मा एवं गोपाल गिरी के बीच सीधी टक्कर थी ।
चुनाव समिति के अध्यक्ष नीरज कुमार थापा एड०, विनीत भोसाल एड एवं राजेश मल्ल ने बताया कि प्रात: ठीक 10:30 बजे से मतदान प्रारंभ हो गया था। क्षेत्रवासियों में भी चुनाव का उत्साह दिखा। सभीने मतदान प्रक्रिया में चुनाव समिति का सहयोग भी किया और सौहार्दपूर्ण वातावरण में चुनाव सम्पन्न कराये।
सायं 4:00 बजे मतदान सम्पन्न हुए।
कुल मतदान 620 हुआ। गोपाल गिरी को 170 मत प्राप्त हुए और विष्णु प्रसाद शर्मा को 437 मत प्राप्त हुए।
अवैध मतों की संख्या 13 रही।
चुनाव समिति ने उपाध्यक्ष पद पर विजयी प्रत्याशी विष्णु प्रसाद शर्माजी को शुभकामनाएं दीं। साथ ही शांतिपूर्ण चुनाव सम्पन्न कराने हेतु समस्त शाखा सदस्यों एवं अपनी समस्त सहयोगी टीम के पदम शाही, एचबी राना, शंकर थापा, बिमला थापा का आभार भी प्रकट किया ।