विकेंद्र कुमार बने लालतप्पड़ चौकी इंचार्ज
ऋषिकेश। देहरादून एसएससी जन्मजेय खंडूरी ने एक बार फिर से उप निरीक्षकों को इधर-उधर किया है ।जिसमें प्रेम नगर थाना के तहत बिधौली चौकी इंचार्ज विकेंद्र कुमार को अब लालतप्पड़ चौकी इंचार्ज की जिम्मेदारी सौंपी है ।विकेंद्र कुमार टिहरी जिले के कैलाश गेट चौकी इंचार्ज भी रह चुके हैं ।उनके काम की उच्च अधिकारियों के साथ ही स्थानीय लोग भी सराहना करते हैं।