देहरादून । राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर अगस्त्या इंटरनेशनल फाउंडेशन के प्रशिक्षक राहुल शर्मा की ओर से सोमवार को राजकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय सेलाकुई सहसपुर में विज्ञान मेला आयोजित किया गया। जिसमें विज्ञान के भौतिक, रसायन, जीव विज्ञान से संबंधित मॉडलो एवं गतिविधियों को छात्रों की ओर से प्रदर्शित किया।
प्रदर्शनी का शुभारंभ स्कूल प्रिंसिपल बबिता देवी ने दीप जलाकर किया। उन्होंने कहा कि बच्चों को विज्ञान की बारीकियों को बेहतर ढंग से समझने के लिए इस तरह के कार्यक्रम प्रसंसनीय है। जिसके बाद छात्रों ने पार्श्व प्रवर्तन , संवेग संरक्षण, मानव तंत्र, कंकाल तंत्र, ध्वनि अनुवाद, प्रकाश के मैजिक बॉक्स, डीप वेल्ज़ कैलाइडोस्कोप, पेरिस्कोप, गति के विभिन्न मॉडलों को प्रस्तुत किये।
फाउंडेशन के शिक्षक राहुल ने बताया कि कार्यक्रम में 40 से अधिक छात्र छात्राओं ने भाग लिया। जबकि करीब 500 छात्र छात्राओं व शिक्षक शामिल रहे। कहा कि विज्ञान से जुड़ी बारीकियों को अवगत करवाने के लिए फाउंडेशन इस तरह के कार्यक्रम आयोजित करवाता है। जिससे छात्रों का सर्वांगीण विकास हो।
इस दौरान स्कूल स्टाफ उषा रावत, पूर्णा बौद्ध, पिंकी कुमारी, माला तिवारी, पूनम चावला, उर्वशी नौटियाल, सुंदर पाल, रियासत अली, अगस्त्या फाउंडेशन से राम सिंह, सतीश कुमार आदि मौजूद रहे।