प्रदेश में 31 दिसंबर, तक शत प्रतिशत टीकाकरण के लिये दैनिक टारगेट 90,000 के पार,
अगले 30 दिन में 27,25,469 डोज का टारगेट बाकी
एसडीसी फाउंडेशन ने उत्तराखंड वैक्सीनेशन मीटर का 15वां संस्करण जारी किया,
देहरादून
उत्तराखंड मे कोविड वैक्सीनेशन का प्रतिदिन का टारगेट एक बार फिर बढ़ गया है। अब 31 दिसंबर तक शत प्रतिशत टीकाकरण का टारगेट पूरा करने के लिए वर्ष 2021 मे सिर्फ 30 दिन बाकी रह गये हैं और प्रतिदिन का टारगेट 10 दिन पहले के 82,318 से बढ़कर 90,849 तक पहुंच गया है। 20 दिन पहले यानी 11 नवंबर, 2021 को यही टारगेट 75,014 था।
हर दस दिन मे जारी होने वाले एसडीसी फाउंडेशन के 15वें वैक्सीनेशन मीटर के अनुसार पिछले 10 दिनों में राज्य में कुल 5,67,270 डोज वैक्सीन दी गई और अब अगले 30 दिन के भीतर 27,25,469 डोज का टारगेट बाकी है।
एसडीसी फाउंडेशन के उत्तराखंड वैक्सीनेशन मीटर के अनुसार अगले 30 दिनों के लिए टारगेट बढ़ गया है। यदि 31 दिसम्बर, 2021 तक 18 वर्ष से ज्यादा उम्र के सभी लेागों का वैक्सीनेशन करना है तो इसके लिए हर रोज 90,849 डोज वैक्सीन देनी होगी।
एसडीसी फाउंडेशन के वैक्सीनेशन मीटर के 15वें संस्करण के अनुसार 1 दिसंबर, 2021 तक राज्य में 18 वर्ष से ज्यादा उम्र के 75,93,141 लोगों को पहली डोज और 51,40,322 लोगों को दोनों डोज वैक्सीन दी जा चुकी है। यानी अब तक कुल 1,27,33,463 डोज वैक्सीन दी जा चुकी हैं।
स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार राज्य में कोविड वैक्सीन की जरूरत वाले 18 से 44 वर्ष के लोगों की कुल संख्या 49,34,219 है और 45 वर्ष से ज्यादा उम्र के लोगों की संख्या 27,95,247 है। कुल 77,29,466 लोगों का वैक्सीनेशन किया जाना है। हर व्यक्ति को दो शॉट के हिसाब में राज्य में वैक्सीन की कुल 1,54,58,932 शॉट दी जानी हैं।
एसडीसी फाउंडेशन के अध्यक्ष अनूप नौटियाल के अनुसार टारगेट पूरा करने के लिए वैक्सीनेशन में जिस तेजी की जरूरत है, वह अब भी नहीं आई हैं, जबकि अब टारगेट पूरा करने के लिए सिर्फ 30 दिन का समय बाकी है। उनके अनुसार राज्य सरकार को चाहिए कि वैक्सीनेशन के लिए अब भरपूर और घर घर जाकर प्रयास करें। अनूप ने अपील की कि सरकार को इस मुहिम मे जनप्रतिनिधि और धार्मिक गुरुओं को शामिल करना चाहिये। उन्होनें उत्तराखंड के उन नागरिकों से भी टीका लगवाने की अपील करी जिन्होने अभी तक टीका नही लगाया है।