यहाँ फहराया गया उत्तराखंड का सबसे ऊंचा तिरंगा
रुद्रपुर। गांधी जयंती के उपलक्ष्य में शनिवार को रुद्रपुर पहुंचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड के सबसे ऊंचे 191 फिट तिरंगे को फहराया। इस दौरान सीएम ने टोक्यो पैरालंपिक में देश को कांस्य पदक दिलाने वाले पैरा बैटमिंटन खिलाड़ी मनोज सरकार, यूपीएससी में देशभर में 38वी रैंक प्राप्त करने वाली वरुणा अग्रवाल के साथ ही स्वतंत्रता संग्राम सैनानियों के परिजनों को सम्मानित किया गया। इस दौरान केंद्रीय राज्य मंत्री अजय भट्ट, जिला प्रभारी मंत्री यतीश्वरानंद, विधायक राजकुमार ठुकराल, मेयर रामपाल सिंह आदि मौजूद रहे।