• Mon. Dec 23rd, 2024

उत्तराखंड के पहले छठ पूजा पार्क का हुआ उद्घाटन,

मेयर सुनील उनियाल गामा, स्थानीय विधायक विनोद चमोली और स्थानीय पार्षद सतीश कश्यप ने छठ पूजा पार्क एवं सूर्य मंदिर का लोकार्पण किया।


देहरादून
केंद्र सरकार की अमृत योजना के तहत उत्तराखंड का पहला छठ पार्क देहरादून के ब्रह्मपुरी वार्ड में बनकर तैयार हो गया है। सोमवार (8 नवंबर को ) मेयर सुनील उनियाल गामा, स्थानीय विधायक विनोद चमोली और स्थानीय पार्षद सतीश कश्यप ने छठ पूजा पार्क एवं सूर्य मंदिर का लोकार्पण किया।


इस मौके पर मेर सुनील उनियाल गामा ने कहा कि साढे पांच बीघा में छठ पार्क बनाया गया है। इस पार्क से पूर्वांचल समाज को पूजा करने में अब कोई किसी भी तरह की दिक्कत नहीं होगी। साथ ही पूर्वांचल समाज के लोगों को छठ पूजा पर विशेष सहूलियतें प्राप्त होंगी। श्रद्धालुओं के लिए पूजा एवं अर्चना करने के लिए अलग से एक कुंड स्थापित किया गया है। उसी के समीप छोटी नहर का भी निर्माण किया गया है। जिससे कि श्रद्धालु भगवान सूर्य को जल अर्पित कर सकेंगे।
स्थानीय विधायक विनोद चमोली ने कहा कि 75 लाख की धनराशि से संपूर्ण होने वाले इस पूरी परियोजना में एक भव्य भगवान सूर्य मंदिर का निर्माण भी किया गया है। इस अवसर पर अधिशासी अभियंता नगर निगम अनुपम भटनागर, कनिष्ठ अभियंता सतेंद्र नेगी, पार्षद सतीश कश्यप, कौशलेंद्र सिंह एवं क्षेत्रवासी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *