देहरादून/जयपुर
अंडर -19 वुमेन्स वन डे ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में मध्य प्रदेश को 8 विकेट पराजित कर उत्तराखंड की बेटियों ने खिताब अपने नाम किया। यह पहला मौका है जब उत्तराखंड की टीम ने बीसीसीआई का कोई खिताब अपने नाम किया। फाइनल मुकाबले में उत्तराखंड की कप्तान पूजा राज की शानदर गेंदबाजी और नीलम की शानदार अर्धशतकीय पारी ने अहम भूमिका निभाई।
सोमवार को जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले गए फाइनल मुकाबले में उत्तराखंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। जिसके बाद बल्लेबाजी करने उतरी मध्यप्रदेश की टीम सधी बल्लेबाजी के बावजूद 49 वें ओवर में 102 रन पर सिमट गई। उत्तराखंड के लिए कप्तान पूजा राज ने 3, जबकि लक्ष्मी, साक्षी और निशा ने दो 2 विकेट लिए। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी उत्तराखंड की टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। टीम के 19 रन पर दो विकेट गिर गए। ऐसे में बल्लेबाजी करने उतरी नीलम और ज्योति ने शानदार साझेदारी कर 34 वें ओवर में 8 विकेट से मुक़ाबला अपने नाम किया।