• Mon. Dec 23rd, 2024

रणजी ट्रॉफी के क़्वार्टर फ़ाइनल मुकाबले उत्तराखंड की 725 रन से करारी हार

देहरादून। रणजी ट्रॉफी के क़्वार्टर फ़ाइनल मुकाबले में आज गुरुवार को उत्तराखंड को 725 रन से बड़ी हार का सामना करना पड़ा। मैच के चौथे दिन मुम्बई ने लंच से पहले ही 69 रन पर उत्तराखण्ड के 10 विकेट गिराकर 725 रन से करारी शिकस्त दी।

उत्तराखंड के पांच बल्लेबाज दूसरी पारी में खाता तक नहीं ख़ोल सके। रनों के लिहाज से फर्स्ट क्लास क्रिकेट में यह सबसे बड़ी जीत है।

इससे पहले 1929-30 में न्यू साउथ वेल्स ने क्वींसलैंड पर 685 रन के बड़े अंतर से जीत दर्ज की थी। अब 93 साल बाद मुंबई ने यह रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। रणजी ट्रॉफी में रनों के अंतर से सबसे बड़ी जीत का रिकॉर्ड बंगाल के नाम है। उसने 1953-54 में ओडिशा को 540 रन से शिकस्त दी थी।

बंगलुरु के अलूर स्टेडियम में खेले गए रणजी ट्रॉफी के क़्वार्टर फ़ाइनल में उत्तराखंड का मुकाबला मुम्बई से हुआ। मुम्बई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 8 विकेट खोकर 647 रन बनाए और पारी घोषित कर दी। उत्त्तराखंड के दीपक धपोला ने 3 विकेट लिए। जवाब में उत्तराखंड की टीम पहली पारी में 114 रन पर सिमट गई। कप्तान जय बिस्ट सहित 3 खिलाड़ी 0 पर आउट हुए। कमल कन्याल ने 40 और रॉबिन बिष्ट ने 25 रन बनाकर कुछ संघर्ष किया।

मुम्बई ने उत्तराखंड को 114 रन पर समेटने के बावजूद फॉलोऑन नहीं दिया और दूसरी पारी में 3 विकेट पर 261 रन बनाकर पारी घोषित कर दी। पृथ्वी शॉ और यशस्वी जायसवाल ने उत्तराखंड के गेंदबाजों के धागे खोल दिए। मैच के चौथे दिन मुम्बई ने 794 रन का विशाल लक्ष्य दिया। मगर उत्त्तराखंड के बल्लेबाज पूरा दिन खेलने के बजाय लंच से पहले ही 69 रन पर पवेलियन लौट आये। कप्तान जय बिष्टा फिर 0 पर आउट हुए और उनके साथ 4 अन्य खिलाड़ी कमल कन्याल, स्वप्निल के सिंह, मयंक मिश्रा और अग्रिम तिवारी भी खाता नहीं ख़ोल सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *