देहरादून। उत्तराखंड से एक बुरी खबर सामने है। बताया जा रहा है कि सियाचिन ग्लेशियर में अपना फर्ज निभाते हुए डोईवाला के ग्राम कान्हरवाला के निवासी हवलदार जगेंद्र सिंह चौहान शहीद हो गये है ।
जानकारी के अनुसार पैट्रोलिंग के दौरान लैंड स्लाइडिंग होने के कारण जगेंद्र सिंह शहीद हो गए। चार साल पहले उनकी शादी हुई थी। वह जगेंद्र 25 फरवरी को घर आने वाले थे। जगेंद्र सिंह के शहीद होने की सूचना मिलते ही गांव में शोक का माहौल है। कान्हरवाला भानियावाला निवासी जगेंद्र सिंह चौहान के मामा सेवानिवृत्त कैप्टन मनवीर सिंह बिष्ट ने जगेंद्र सिंह चौहान (35) पुत्र सेवानिवृत्त सूबेदार मेजर राजेंद्र सिंह चौहान के शहीद होने की जानकारी दी।
गांव के पूर्व प्रधान नरेन्द्र सिंह नेगी ने बताया कि जगेंद्र सिंह चौहान सियाचिन ग्लेशियर में तैनात थे। और लैंड स्लाइडिंग हो के कारण से जगेंद्र सिंह शहीद हो गये हैं।वह 325 लाइट एडी बटालियन में हवलदार थे।