देहरादून। शहीद गिरीश भद्री सेवा समिति द्वारा राज्य निर्माण के पच्चीस वर्ष पूर्ण होने पर रजत जयंती समारोह में 9 नवंबर स्थापना दिवस पर शहीदों को नमन कार्यक्रम का आयोजन करेगी । कार्यक्रम की रूपरेखा को शहीद गिरीश भद्री सेवा समिति के संयोजक ललित भद्री ने बैठक का आयोजन किया जिसमें राज्य आंदोलनकारी पूरण सिंह रावत सुरेन्द्र रांगड बीर सिंह पंवार महेश जोशी विशाल मौर्य हेमन्त उप्रेती बीरेंद्र पंवार आदर्श सूद फैजल गणमान्य व्यक्ति संग कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की गई ।
रविवार को शहीद गिरीश भद्री की मूर्ति पर माल्यार्पण कर उनकी माता को माला पहनाकर सम्मानित किया। राज्य निर्माण को शहीद गिरीश भद्री के योगदान को याद किया । बैठक में राज्य आंदोलनकारी पूरण सिंह रावत ने कहा कि लंबे संघर्षों के बाद राज्य निर्माण हुआ ।आज प्रदेश राज्य स्थापना की रजत जयंती मना रही है ।वरिष्ठ नेता सुरेन्द्र रांगड ने कहा कि राज्य का सर्वांगीण विकास हो । आज राज्य को दलगत राजनीति से ऊपर उठकर प्रदेश के हितों को कार्य करना होगा।
जन सरोकारों से जुड़े वरिष्ठ सामाजिक नेता वीर सिंह पंवार ने कहा कि राज्य के सामाजिक हितों की रक्षा को कार्य करने की आवश्यकता है और राज्य निर्माण की मूलभावना के अनुरूप कार्य करने की आवश्यकता है जिससे राज्य अपने उद्देश्यों से न भटके। चिन्हित राज्य आंदोलनकारी संयुक्त समिति के केंद्रीय प्रवक्ता महेश जोशी ने कहा कि पच्चीस वर्षों के सफर में प्रदेश ने काफी मुकाम हासिल किए प्रदेश विकास के पथ पर अग्रसर है लेकिन स्थाई राजधानी के प्रति सरकार की गंभीरता होनी चाहिए जो कि राज्य निर्माण आंदोलनकारियों की मूलभावना एवं शहीदों का सपना था । स्वास्थ्य शिक्षा रोजगार पलायन जो कि राज्य निर्माण की मूलभावना थी उस पर काफी कार्य करने की आवश्यकता हो जो हमारे लिए चुनौती भी है तभी समृद्ध राज्य की परिकल्पना साकार होगी।
