देहरादून। आम आदमी पार्टी को उत्तराखंड में एक महीने के अंदर दूसरा झटका लगा है। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बाली ने आप से इस्तीफा देकर मंगलवार को बीजेपी जॉइन कर ली है। सीएम पुष्कर सिंह धामी और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक की मौजूदगी में दीपक बाली ने अपने समर्थकों के साथ बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की।
इससे पहले 2022 चुनाव में आप पार्टी से सीएम फेस रहे अजय कोठियाल ने आप को छोड़कर 24 मई को बीजेपी जॉइन की थी।
बीजेपी जॉइन करने के बाद दीपक बाली ने कहा कि कुछ दिन पूर्व पाकिस्तान का एक वीडियो वायरल हुआ, वीडियो में एक हिन्दू महिला के बाल पकड़ कर घसीटा जा रहा था। इस पर आम आदमी पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने उस पर चुप्पी साधे रखी। जिससे उनका हृदय टूट गया। उन्होंने कहा कि पार्टी नेतृत्व उन्हें जो भी जिम्मेदारी देगा। वह उसका निर्वहन पूरी निष्ठा के साथ करेंगे। वहीं, सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि दीपक बाली जिस प्रकार से राजनीतिक और सामाजिक जीवन में सक्रिय हैं,उसका पार्टी को फायदा मिलेगा। गौरतलब है कि विधानसभा चुनाव में दीपक बाली ने काशीपुर सीट से चुनाव लड़ा। जिसमें उन्होंने 16 हजार से अधिक वोट हासिल किए।