यमकेश्वर विधानसभा के सिल्ड़ी गांव था जवान
पंजाब के फिरोजपुर में 21 गढ़वाल राइफल में था तैनात जवान, शॉर्ट सर्किट से निधन होने की बात आ रही सामने
ऋषिकेश।
पंजाब के फिरोजपुर में 21 गढ़वाल राइफल के जवान आकाश भंडारी का शॉर्ट सर्किट लगने से मौत हो गई। खबर मिलते ही आकाश भंडारी के निधन की सूचना पर गांव में शोक की लहर है।
रविवार को शहीद आकाश का पार्थिव शरीर पैतृक निवास यमकेश्वर में लाया। यहां पर दोपहर बाद सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान यमकेश्वर की विधायाक रेणू बिष्ट सहित कई समाजेवी जवान की अंतिम यात्रा में शामिल हुए।
रविवार को आकाश भंडारी 24 पुत्र अजयपाल सिंह का अंतिम संस्कार का बीन नदी पर गौहरी घाट पर हुआ। आकाश के भाई विकास ने मुखाग्नि दी। इस दौरान रायवाला रेंजमेंट के जवानों ने तीन राउंड फायरिंग कर शहीद आकाश सलामी दी।
सिल्ड़ी ग्राम प्रधान मोहन सिंह ने बताया आकाश भंडारी सिल्ड़ी गांव का रहने वाला था। उसके पिता अजयपाल संसद भवन दिल्ली में कार्यरत है। जबकि मां कैंसर से पीड़ित है। जिनका एम्स दिल्ली में इलाज चल रहा है।
जानकारी के मुताबिक फिरोजपुर आर्मी एरिया में एक कार्यक्रम के दौरान शॉर्ट सर्किट होने से जवान आकाश भंडारी का निधन हुआ।
यमकेश्वर के सिल्ड़ी गांव निवासी 24 वर्षीय आकाश भंडारी 2017 में गढ़वाल राइफल में भर्ती हुए थे। वर्तमान में उनकी तैनाती फिरोजपुर में थी। शहीद की अंतिम यात्रा में विधायक रेणू बिष्ट, एसडीपएम यमकेश्वर प्रमोद कुमार, तहसीलदार मंजीत सिंह, जिला पंचायत सदस्य आरती गौड़, दिनेश भट्ट, थाना निरीक्षक लक्ष्मणझूला संतोष सिंह कुंवर आदि शामिल हुए।