4 दिसंबर को पीएम नरेंद्र मोदी की दून में है चुनावी रैली,
देहरादून। प्रदेश में बढ़ते कोविड मामलों के बीच पीएम नरेंद्र मोदी की दून में चार दिसंबर को होने वाली रैली को लेकर पुलिस विभाग अलर्ट हो गया है। इसके तहत प्रदेश के सभी पुलिसकर्मियों का कोरोना टेस्ट करवाया जाएगा।
सोमवार को डीजीपी अशोक कुमार ने बताया कि प्रदेश के सभी 13 जनपद प्रभारियों को इस संबंध में निर्देश दिए गए है। ताकि पता चल सके कि वर्तमान में कितने पुलिस कर्मी कोविड से संक्रमित है। गौरतलब है कि हरिद्वार और ऋषिकेश दौरे पर पहुंचे राष्ट्रपति की ड्यूटी पर तैनात सात पुलिसकर्मी रविवार को कोरोना पॉजिटिव निकले। जिसके बाद पीएम नरेंद्र मोदी के दौरे से पहले सभी पुलिसकर्मियों का कोविड टेस्ट करवाने का फैसला लिया गया है।