देहरादून। अन्य राज्यों से उत्तराखंड में आने वाले लोगों की कोरोना जांच को लेकर चल रही असमंजस को लेकर स्थिति साफ हो गई है। सरकार ने साफ किया है कि अग्रिम आदेशों तक पर्यटकों व श्रद्धालुओं को प्रदेश की सीमा पर किसी भी प्रकार की असुविधा न हो इसके लिए कोरोना टेस्टिंग व अन्य चैकिंग की अनिवार्यता नही है।
शुक्रवार को मुख्य सचिव एसएस संधू ने सीएम के निर्देश पर संबंधित अधिकारियों की बैठक ली। जिसमें फैसला लिया गया कि नए आदेश तक राज्य के बोर्डरों पर किसी भी तरह की कोरोना जांच नही होगी। इस दौरान 3 मई से शुरू हो रही चारधाम यात्रा के सफल संचालन के लिए विचार विमर्श किया गया। बैठक में सचिव स्वास्थ्य, यात्रा से जुड़े सभी जनपदों के जिलाधिकारियों , पुलिस महानिदेशक, सचिव पर्यटन आदि संबंधित अधिकारियों ने प्रतिभाग किया।