देहरादून। विधि कांग्रेस उत्तराखंड के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष एडवोकेट उमेश जोशी ने मंगलवार को पदभार ग्रहण किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि हरिद्वार में जल्द बड़ा कार्यक्रम आयोजित होगा। जिसमें प्रदेश के हर नगर से अधिवक्ता भाग लेंगे।
उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष माननीय गणेश गोदियाल के निर्देश पर विधि प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष ने मंगलवार को कांग्रेस कार्यालय पहुंचकर अपना चार्ज लिया। उनके साथ ही हरिद्वार के वरिष्ठ अधिवक्ता सुधीर त्यागी राव नावेद अलम विशेष बजाज आदि साथ में थे। वहीं उमेश जोशी ने कार्यकरणी का विस्तार करते हुए रुड़की के पूर्व ब्लाक प्रमुख और 12 सेशन के महासचिव राव नवेद आलम को प्रदेश विधि कांग्रेस का महासचिव और टिहरी बार एसोसिएशन के अध्यक्ष शांति प्रसाद भट्ट को संरक्षक, महावीर प्रसाद उनियाल को जिलाध्यक्ष, हरिद्वार के वरिष्ठ अधिवक्ता अनुज शर्मा को प्रदेश सचिव पद पर नियुक्त किया। हाई कोर्ट बार एसोसिएशन के वरिष्ठ अधिवक्ता रविंद्र बिष्ट का इस्तीफा अस्वीकार करते हुए उन्हें दुबारा वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष पद पर नियुक्त किया। साथ ही काशीपुर के वरिष्ठ अधिवक्ता हरीश कुमार सिंह को प्रदेश के सोशल मीडिया विभाग का प्रमुख बनाया ।
इस अवसर पर कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष जोत सिंह बिष्ट मुख्य महासचिव मथुरादास जोशी, सेक्रेटरी नवीन जोशी आदि वरिष्ठ पदाधिकारियों ने नवनियुक्त पदाधिकारियों को बधाई दी ।