रामनगर। विदेश भेजने का नाम पर लाखों की ठगी करने वाले गिरोह का रविवार को उत्तराखंड पुलिस की रामनगर टीम ने किया पर्दाफाश। मौके पर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया हैं ।
अगर आप भी विदेश जाने का सोच रहे हैं तो यह खबर आपके लिए महत्वपूर्ण है। पूरी जांच पड़ताल के बाद ही आप विदेश जाने के बारे में सोचे। क्योंकि इन दिनों विदेश भेजने के नाम पर ठगी करने वाला गिरोह सक्रिय है। ऐसे ही एक गिरोह का पर्दाफाश उत्तराखंड रामनगर पुलिस की टीम ने किया है।
जानकारी के अनुसार कनाडा का वीजा उपलब्ध कराने तथा दिल्ली से कनाडा का एयर टिकट उपलब्ध कराने के नाम पर लाखों रुपये की, की धोखाधड़ी की गई।
पुलिस की मानें तो आरोपी फेसबुक पर फर्जी आईडी बनाकर विज्ञापन के माध्यम से लोगों से ठगी करते थे। यही नही लोगों को विदेश भेजने का झांसा देकर गिरोह से जुड़े लोग
फर्जी कॉल सेंटर से कॉल करते थे जिसके बादफर्जी अकाउंट में फ्रॉड की राशि मंगवाते थे। गिरोह अब तक
करीब 100 लोगों के साथ ठगीकर चुके हैं ।