देहरादून। चंपावत विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने निर्मला गहतोड़ी को प्रत्याशी घोषित किया है। जिसके बाद बीजेपी से सीएम पुष्कर सिंह धामी और निर्मला गहतोड़ी आमने सामने होंगे।
गौरतलब है सीएम पुष्कर धामी विधानसभा चुनाव में अपनी खटीमा सीट से चुनाव हार गए थे। जिसके बाद बीजेपी विधायक कैलाश गहतोड़ी ने अपनी चंपावत सीट छोड़ी है। जिसके बाद यहां 31 मई को उपचुनाव होने है।
दोनों पार्टियों की ओर से प्रत्याशी घोषित होने के बाद अब चुनावी सरगर्मियां बढ़ चुकी है। बीजेपी किसी भी तरह सीट को अपने कब्जे में करने को तैयार है । वहीं कांग्रेस भी कड़ी टक्कर देने को तैयार है।
आपको बता दें कि चंपावत सीट पर विधानसभा मुख्य चुनाव में कांग्रेस ने हेमेश खर्कवाल को चुनाव मैदान में उतारा था। जिसके बाद उन्होंने अच्छे वोट हासिल किए। जिसके बाद कयास लगाए जा रहे थे कि पार्टी उनको ही प्रत्याशी बनाएंगे। लेकिन पार्टी आलाकमान ने निर्मला गहतोड़ी को टिकट देकर चौंकाने वाला फैसला लिया है। अब देखना दिलचस्प होगा कि जीत का सेहरा किसके सिर पर सजेगा।