देहरादून। उत्तराखंड में बीते 24 घंटे में 8 संक्रमित मरीजों की मौत हुई। जबकि 772 नए संक्रमित मरीज मिले। इसके साथ ही 3257 मरीज स्वस्थ हुए।
स्वास्थ्य विभाग के हेल्थ बुलेटिन के अनुसार देहरादून में 285, अल्मोड़ा में 90, बागेश्वर में 3, चमोली में 29, चंपावत में 18, हरिद्वार में 111, नैनीताल में 62, पिथौरागढ़ में 18, पौड़ी गढ़वाल में 42, पिथौरागढ़ में 18, रुद्रप्रयाग में 19ज़ टिहरी गढ़वाल में 16, उधम सिंह नगर में 51, व उत्तरकाशी में 28 नए कोरोना के मरीज मिले।
वहीं अगर एक जनवरी से बात की जाए तो अब तक कोरोना से 210 लोगों की जान जा चुकी है। जबकि इस दौरान 85848 कोरोना के मामले सामने आ चुके है। इनमे से 73 236 मरीज स्वस्थ हो चुके है।