देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा लगातार तेजी से बढ़ रहा है। शुक्रवार को भी प्रदेश में 3200 नए कोरोना के मरीज मिले। जबकि 3 मरीज़ो की कोरोना से मौत हुई। वहीं एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 12 हजार 349 हो चुकी है।
स्वास्थ्य विभाग के हेल्थ बुलेटिन के अनुसार शुक्रवार को राजधानी देहरादून में 1030, अल्मोडा में 165, बागेश्वर में 38, चमोली में 40, चंपावत में 46, हरिद्वार में 543ज़ नैनीताल में 494, पौड़ी गढ़वाल में 131, पिथौरागढ़ में 38, रुद्रप्रयाग में 52, उधमसिंह नगर में 429 जबकि उत्तरकाशी में 62 नए कोरोना के मरीज मिले।
इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना के कुल आंकड़ों की संख्या 3 लाख 63 हजार 424 हो गई है। जिनमें से3 3 लाख 36 हजार 353 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे। जबकि कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 7438 हो गया है।