देहरादून। उत्तराखंड में शुक्रवार को 1183 नए संक्रमित मरीज मिले। वहीं 15 संक्रमित मरीज़ो की मौत हुई। इसके साथ ही प्रदेश में एक्टिव मरीज़ो की संख्या 59561 पहुंच चुकी है जिनका उपचार चल रहा है।
स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार शुक्रवार को राजधानी देहरादून में 369, हरिद्वार में 73, पौड़ी गढ़वाल में 77, उत्तरकाशी में 48, टिहरी गढ़वाल में 43, बागेश्वर में 05, नैनीताल में 62, अल्मोड़ा में 125, पिथौरागढ़ में 52, उधम सिंह नगर में 87,रुद्रप्रयाग में 104, चंपावत में 44 जबकि चमोली में 94 संक्रमित मरीज मिले।
एक जनवरी से अब तक प्रदेश में 83023 संक्रमित मरीज मिल चुके है। जिनमें से 59561 मरीज स्वस्थ हो चुके है।