देहरादून। उत्तरांचल पंजाबी महासभा के सदस्यों ने शुक्रवार को घन्टाघर चौक पर हेलिकॉप्टर दुर्घटना में शहीद हुए सीडीएस बिपिन रावत व अन्य दिवंगत सैन्य अधिकारियों को मोमबत्ती जला कर भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की गई ।
इस दौरान उपमा के प्रदेश महामंत्री हरीश नारंग, उपाध्यक्ष स. गुरदीप सिंह सहोत्रा व सीमा डोरा, महानगर अध्यक्ष स. पीएस कोचर, महामंत्री गोबिंद मोहन, युवा इकाई के प्रदेश अध्यक्ष सुनील मैंसोन, पूर्व पार्षद संतोख सिंह नागपाल, गुरजिंदर सिंह आनंद, गौरव सहगल ,जसबीर बग्गा, सुनील बांगा, हरजीत सिंह, रविंदर आनंद, वीरेंद्र पाल सिंह, गुरदीप सैनी, विनोद कपूर, नवीन सडाना, रमन संजीव विज, सचिन सोंधी, जसकीरत सिंह ,गुरदीप कौर आदि मौजूद रहे।