• Mon. Dec 23rd, 2024

यूपी एटीएस ने सहारनपुर से जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी को किया गिरफ्तार

सहारनपुर। उत्तर प्रदेश के आतंकवाद निरोधी दस्ते ने शुक्रवार को जैश-ए-मोहम्मद और तहरीख-ए-तालिबान पाकिस्तान से जुड़े एक आतंकी को सहारनपुर से गिरफ्तार किया है। आतंकी का नाम मोहम्मद नदीम है. एटीएस उससे पूछताछ कर रही है।

जानकारी के अनुसार आतंकी राज्य में किसी पुलिस ऑफिस में फिदायीन हमला करने की भी तैयारी कर रहा था। वहीं यूपी एटीएस के मुताबिक सहारनपुर के गंगोह थाना अंतर्गत कुंडाकलां से गिरफ्तार किए गए मोहम्मद नदीम के पास से मोबाइल फोन बरामद किया गया है. उसमें एक Explosive Course Fidae Force नाम से PDF Document मिला है। साथ ही मोहम्मद नदीम के फोन से पाकिस्तान व अफगानिस्तान के जैश-ए-मोहम्मद व तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP ) के आतंकियों से चैट व वॉयस मैसेज भी मिले है।

एडीजी यूपी एटीएस नवीन अरोड़ा के मुताबिक आतंकी मो. नदीम से उसके मोबाइल फोन में मिले आतंकवादियों के चैट्स व Fidae Force के Explosive Course के बारे में पूछताछ की गई है। उसने बताया कि वह 2018 से जैश-ए-मोहम्मद और तहरीक-ए तालिबान-ए-पाकिस्तान के आतंकवादियों से WhatsApp, Telegram, IMO, Facebook Massenger, Club House से संपर्क में था. इन आतंकवादियों को उसने Virtual Number बनाने की ट्रेनिंग दी थी. मोहम्मद नदीम द्वारा इन आतंकवादियों को लगभग 30 से अधिक वर्चुअल नंबर, सोशल मीडिया आईडी बनाकर दिए गए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *