थलीसैण। उक्रांद के केंद्रीय कोषाध्यक्ष मोहन काला के नेतृत्व में
बुधवार को थलीसैण ब्लॉक के मैदान में जनसभा का आयोजन किया। जिसमें वक्ताओं ने बीजेपी और कांग्रेस के 21 सालों के शासन पर निशाना साधा। वक्ताओं ने कहा कि राष्ट्रीय पार्टियां प्रदेश का भला नही कर सकती। प्रदेश के सम्पूर्ण विकास के लिए क्षेत्रीय पार्टी बेहतर विकल्प है। जनसभा में बीजेपी और कांग्रेस से आए युवाओं ने यूकेडी का दामन थामा।
सभा को संबोधित करते हुए उत्तराखंड क्रांति दल के केंद्रीय कोषाध्यक्ष मोहन काला ने कहा कि मूल निवास 1950, हिमाचल जैसा भू-क़ानून, स्थाई राजधानी ग़ैरसेण, महंगाई, बेरोज़गारी, भ्रष्टाचार, पहाड़ों में हल या खेती करने वाले महिला या पुरुष किसान को भत्ता आदि मुद्दे प्रदेश के ज्वलंत मुद्दे है। जिन पर आज तक किसी भी सरकार ने काम नही किया। यूकेडी के सत्ता में आते ही इन मुद्दों पर अमल किया जाएगा। दल सभी बेरोजगारों को रोजगार देगी।
वक्ताओं ने कहा कि बीते 21 सालों में राष्ट्रीय पार्टियों ने शिक्षा, स्वास्थ्य, रोज़गार, पलायन और अन्य मूलभूत सुविधाओं को लेकर आम जन को निराश किया है। मोहन काला ने कहा कि अगर श्रीनगर की जनता आशीर्वाद देती है तो वह मूलभूत सुविधाओं को मजबूत करने के अलावा रोजगार पर जोर देंगे। केंद्रीय प्रवक्ता शांति प्रसाद भट्ट ने कहा कि जिस प्रकार राज्य में सत्ताधारी पार्टी लूट मचायी है उसकी जाँच स्वयं यूकेडी सत्ता में आकर करवाएगी। महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्षा प्रमिला रावत ने जनता से यूकेडी के पक में मतदान का आहवान किया। खेल प्रकोष्ठ के अध्यक्ष विरेंद्र रावत ने प्रदेश की मौजूदा स्थिति के लिए दोनों राष्ट्रीय पार्टियों को जिम्मेदार बताया।
यह लोग रहे मौजूद
चौथान मंडल अध्यक्ष सेवानिवृत्ति कैप्टन खीम सिंह भंडारी, मंच संचालक आलोक नवानी, देवेंद्र रावत, श्याम सिंह नेगी, प्रदीप टमटा, जितेंद्र नेगी, गोपाल गुसाँई, बलवंत बड़ियारी, सुनील ममगाईं, हरेंद्र नेगी, मोहन बड़ियारी, धीर जोशी, किशन रावत, रमेश आर्य, पौड़ी ज़िला अध्यक्ष चंद्र मोहन गुसाईं, थलीसैंण अध्यक्ष राजे सिंह रावत, मनवर चौहान, पाबो ज़िला अध्यक्ष दीपक कंडारी, श्रीनगर विधान सभा संगठन मंत्री दिनेश रावत, कपरोली गांव अध्यक्ष देवेंद्र रावत उर्फ़ पप्पू लाला, महाराष्ट्र प्रकोष्ठ अध्यक्ष प्रकाश ढ़ौंड़ियाल, खिर्सू ब्लॉक सचिव मुकेश राणा, महिला मोर्चा देहरादून ज़िला अध्यक्ष सुलोचना ईष्टवाल आदि मौजूद रहे।