देहरादून।
उत्तराखंड क्रांति दल की ओर से इस बार राज्य स्थापना दिवस 9 नवम्बर को गैरसैण में मनायेगा | इसके साथ ही दल की ओर से 9 व 10 नवम्बर को दो दिवसीय बैठक भी गैरसैण में सुनिश्चित की गई है।
शनिवार को दल के केंद्रीय महामंत्री सुनील ध्यानी ने जानकारी देते हुए इस बार राज्य स्थापना दिवस गैरसैंण में मनाया जाएगा। वहीं उन्होंने बताया कि केंद्रीय अध्यक्ष काशी सिंह एरी के अनुसार दल गैरसैण में 9 नवंबर को आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर घोषणा पत्र जारी करेगा। इसके साथ ही प्रत्याशियों की पहली लिस्ट भी गैरसैण से जारी कि जाएगी।