देहरादून। हरियाणा के हिसार में गुरुवार से शुरू हो रही पांचवी महिला राष्ट्रीय बॉक्सिंग चैंपियनशिप में उत्तराखंड की तीन महिला खिलाड़ियों का चयन हुआ है।
नेहा
बुधवार को गौतम बॉक्सिंग संस्था के संस्थापक सेवानिवृत्त ब्रिगेडियर व पीएस गुरुंग ने संस्था की तीनो महिला खिलाड़ी आयुषी भट्ट, नेहा और निवेदिता का राष्ट्रीय टीम में चयन होने पर शुभकामनाएं दी। उन्होंने उम्मीद जताई कि तीनों खिलाड़ी अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर उत्तराखंड का नाम रोशन करेगी।
चैंपियनशिप में प्रदेश सरकार के संयुक्त खेल सचिव डॉक्टर धर्मेंद्र प्रकाश भट्ट टेक्निकल डेलिकेट के रूप में साथ होंगे जबकि बॉक्सिंग संस्था के संयुक्त सचिव प्रदीप कुमार ऐरी निर्णायक समिति सदस्य के रूप में मौजूद रहेंगे।