देहरादून। उत्तराखंड में सोमवार को कोरोना के तीन नए मामले सामने आए। जबकि 4 कोरोना संक्रमित स्वस्थ हुए।
स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार सोमवार को देहरादून जिले से 2 जबकि हरिद्वार जिले से एक नया मामले सामने आया। इसके अलावा अन्य जनपदों में कोई भी केस सामने नही आया। नए आंकड़ों के साथ ही
प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की कुल संख्या 3 लाख 43 हजार 759 पहुंच गई।
वहीं एक्टिव केसों की बात करें तो प्रदेश में 176 है। जबकि कोरोना से 7397 लोगों की मौत हो चुकी है।