भारत बंद को लेकर भ्रामक सूचना पर होगी सख्ती
देहरादून। किसानों की ओर से 27 सिंतबर को प्रस्तावित भारत बंद को लेकर पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये जरूरी दिशा निर्देश जारी किये। उन्होंने कहा कि भारत बंद को लेकर किसी भी तरह की भ्रामक सूचना और अफवाहों को बर्दाश्त नही किया जाएगा।
शनिवार को सभी जनपद प्रभारियों के साथ प्रस्तावित भारत बंद के संबंध में शांति और कानून व्यवस्था की तैयारियों की समीक्षा की । पुलिस महानिदेशक ने दिशा निर्देश जारी करते हुए कहा कि सभी जनपद प्रभारी सुनिश्चित करें कि बंद जबर्दस्ती न किया जाए। किसी भी तरह की हिंसा को बर्दाश्त नही किया जाएगा। इसके लिए जनपद प्रभारी लोगों से संपर्क कर आहवान करें। इसके साथ ही प्रस्तावित भारत बंद को लेकर किसी भी तरह की अफवाह और भ्रामक सूचना से सख्ती से निपटा जाए। गलत सूचना देने वालो पर सख्त कार्रवाई की जाए।