ऋषिकेश।
टिहरी और पौड़ी को जोड़ने वाले लक्ष्मणझूला की सर्पोटिंग वायर रविवार को अचानक टूटने से गई। मौके पर मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया। आनन फानन में लोनिवि ने पुल पर पैदल आवाजाही भी बंद कर दी।
आपको बता दें कि कुछ समय पूर्व प्रदेश सरकार ने लक्ष्मण झूला पुल की जर्जर हालात ईओ देखते हुए यात्रियों के आवागमन के लिये बंद करने के आदेश दिए थे। लेकिन यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए पैदल यात्रियों को आवागमन की छूट दी गई थी।
जानकारी के अनुसार रविवार को दोपहर ढाई बकर के करीब अचानक लक्ष्मणझूला पुल की सपोर्टिंग वायर टूट गई। इससे वहां पर मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया। इस दौरान सूचना मिलने पर मुनिकीरेती थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची। जिसके बाद पैदल आवागमन भी बंद किया गया।
लोनिवि के अधिकारियों के अनुसार पुल की भार क्षमता को देखते हुए वर्ष 2019 में लक्ष्मण झूला पुल के पास ही सरकार ने नए पुल की नींव रखने की घोषणा की थी। जिसे अब बजरंग पुल का नाम दिया गया। इस दिनों बजरंग पुल का काम तेज गति से किया जा रहा है। बजरंग पुल के लिए केंद्र सरकार की ओर से चुनाव से पहले बजट की स्वीकृति मिल चुकी हैं।
लोनिवि नरेंद्रनगर डीविजन सहायक अभियंता रत्नेश सक्सेना ने बताया की दरअसल लक्ष्मणझूला पुल की सपोर्टिंग वायर नहीं टूटी है बल्कि वायरों को शिफ्टिंग का काम हो रहा है। चार घंटे बाद पुल पर पैदल यात्रियों की आवाजाही फिर से शुरू हो जायेगी।