देहरादून।
वेस्ट वॉरियर्स संस्था की ओर से गुरुवार को जाखन स्थित जंगल को साफ करने के लिए एक संयुक्त सफाई अभियान चलाया गया। जिसमें वन विभाग ,नगर निगम, उत्तराखंड प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की टीम, संस्था के स्वयं सेवी, स्थानीय पार्षद सागर लांबा,हिम मोनाल संस्था, बियोंड दी वॉल संस्था एवं अन्य जागरूक नागरिकों ने अपना सहयोग दिया।
देहरादून में ठोस कचरा प्रबंधन पर कार्य कर रही वेस्ट वॉरियर्स संस्था के नवीन कुमार सडाना ने बताया कि इस वन को कचरा मुक्त बनाने हेतु हमारी संस्था काफी प्रयासरत है। जिसके तहत समय समय पर जागरूक नागरिकों के साथ मिल कर सफाई अभियान चलाया जाता है।
उन्होंने बताया कि राजपुर रोड जाखन के वन को आज सुंदर और साफ बनाने के लिए सभी लोगों ने अपना भरपूर सहयोग दिया। वहीं सफाई अभियान में एकत्रित किए गए पूरे कचरे को अलग अलग किया गया। सूखे कचरे को पुन चक्रित हेतु स्वच्छता केंद्र हररावाला भेजकर इस कार्य को पूर्ण किया गया।
सफाई अभियान में वनक्षेत्राधिकारी राकेश नेगी ने बताया की जल्द ही इस क्षेत्र में कैमरे की व्यवस्था की जाएगी । साथ ही वन विभाग की संयुक्त टीम रात्रि में गश्त करेगी। जिससे आसामाजिक तत्वों पर निगरानी रखी जा सके। सफाई अभियान में असलम खान , सबला राम, निहारिका, रचना, अनीता शास्त्री, यश,नेहा, योगेंद्र आदि मौजूद रहे।