• Tue. Dec 24th, 2024

तथाकथित बाबा राजस्व पुलिस के हत्थे चढ़ा,


मुनिकीरेती नगर पालिकाध्यक्ष को दी थी जान से मारने की धमकी
ऋषिकेश
यमकेश्वर के तालबांदनी क्षेत्र में खौफ का पर्याय बने तथाकथित बाबा को राजस्व पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया है। उसके खिलाफ शांति भंग में चालान कर उपचार के लिए कोटद्वार सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है।

यमकेश्वर क्षेत्र में कुछ दिनों से तांत्रिक बाबा महाकाल गिरी उर्फ भूपेंद्र सिंह बिष्ट का खौफ बना हुआ था। क्षेत्र में खौफ फैलाने के बाद मुनिकीरेती तथाकथित बाबा ने नगर पालिकाध्यक्ष रोशन रतूड़ी को मोबाइल पर गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी दी। जिसके बाद राजस्व पुलिस ने उसकी धरपकड़ तेज कर दी थी। कई जगह दबिश देने के बाद मंगलवार को यमकेश्वर क्षेत्र में बाबा राजश्व पुलिस की हिरासत में आया। राजस्व उपनिरीक्षक वैभव कुमार ने बताया कि बाबा के शरीर में चोट लगी है। लिहाजा मानसिक हालत ठीक नहीं है, उसे कोटद्वार के सरकारी में भर्ती कराया जा रहा है।

कौन है तथाकथित बाबा
जानकारी के अनुसार महाकाल गिरी उर्फ भूपेंद्र सिंह बिष्ट वर्ष 2012 -13 में यमकेश्वर ब्लॉक कार्यालय में पंचायत मंत्री के पद पर कार्यरत था। करीब चार साल तक नौकरी करने के बाद बाबा सन्यास धारण कर लिया। बताया गया कि बाबा बनने से पहले उसने अपना पिंडदान किया था। ग्रमीणों का तांत्रिक पर आरोप है कि वह संदेहजनक गतिविधियों में लिप्त होने के साथ ही गाली गलौज करता था। वहीं ढालवाला क्षेत्र में वन विभाग की भूमि पर काली माता की मूर्ति स्थापना कर मन्दिर निर्माण कर रहा था।

वहीं कुछ ग्रामीणों का आरोप है कि एक दिन बाबा ने अपने मंदिर में देहरादून से आए एक भक्त के सिर पर चिमटा मार दिया। उस व्यक्ति के सिर से खून निकलने लगा, जिसे बाबा ने पी लिया। इस तरह की हरकतें देख ग्रामीणों में दहशत फैल गई। जानमाल के नुकसान को देखते हुए ग्रामीणों ने बाबा का विरोध किया और उसे क्षेत्र से दूसरी जगह भेजे जाने की मांग की। इसके बाद से ही बाबा फरार चल रहा था।

नोट: प्रोफाइल फोटो प्रतीकात्मक है:।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *