• Mon. Dec 23rd, 2024

सफलतापूर्वक संपन्न हुआ खलंगा विकास समिति का अधिवेशन

देहरादून।

बलभद्र खलंगा विकास समिति नालापानी देहरादून का 49वाँ वार्षिक अधिवेशन रविवार को वैदिक साधना आश्रम , निकट बलभद्र खलंगा द्वार नालापानी में सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ।

अधिवेशन से पहले विगत एक वर्ष में दिवगंत हुए पुण्य आत्माओं की शांति हेतु दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। समिति के अध्यक्ष कर्नल विक्रम सिंह थापा ने मुख्य सरंक्षक हीरा सिंह बिष्टजी ( पूर्व कैबिनेट मंत्री), ब्रिगेडियर पी०
एस गुरूंग ,कर्नल बीएस खत्री का स्वागत अभिनंदन किया। महासचिव प्रभा शाह ने विगत वर्ष के कार्य एवं उपलब्धियों से अवगत कराया। कोषाध्यक्ष शशिकांत शाही ने विगत एक वर्ष के आय व्यय का सम्पूर्ण लेखाजोखा पढ़कर सुनाया। समिति द्‍वारा किये गये कार्यो का विडियो विजुअल भी दिखाया गया।

गोर्खाली सुधार सभा के अध्यक्ष पदम सिंह थापा, जितेंद्र खत्री एवं कै नरेंद्र सिंह गुरूंग ने अपने विचार एवं सुझाव समिति के सामने रखे । उपाध्यक्ष विनय गुरूंग ने नए सदस्यों का स्वागत अभिनंदन किया।

इस अवसर पर कर्नल सीबी थापा , कर्नल एसएस कँवर, कर्नल एमबी राना, कर्नल एसएम शाही, कर्नल डीएस खड़का, रामसिंह थापा, दीपक कुमार बोहरा, शशिकांत शाही, संजय थापा, कै.आरएस थापा, कै. गोपाल राना,कै.वाईबी थापा, दीपक कार्की, पूजा सुब्बा चंद, उषा उनियाल आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *