आगामी विधानसभा चुनाव के लिए
एनडीएस ने घोषित किये 15 प्रत्याशियों की सूची,
देहरादून।
आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर न्यायधर्मसभा (एनडीएस) एक न्यायधर्मी राजनीतिक पार्टी की ओर से 15 प्रत्याशियों की सूची जारी की गई। जिसमें सन्देश शर्मा को (भेल रानीपुर 26), रविन्द्र कुमार को (ज्वालापुर 27), रूपेश कुमार को (हरिद्वार ग्रामीण 35), संजय श्रीवास्तव को (हरिद्वार शहर 25), लाल बहादुर यादव को (रुद्रपुर 66), प्रमोद कुमार शुक्ला को (किच्छा 67), सतेन्द्र बिष्ट को (डोईवाला 23), प्रीती डिमरी को (रायपुर 19), रंजना रावत को (कर्णप्रयाग 06), लक्ष्मण रावत को (रुद्रप्रयाग 08), विजय भट्ट को (गंगोत्री 03), कविता भट्ट को (जागेश्वर 53), अनुराग शर्मा को (रुढ़की 31), तृषा सालार को (नरेन्द्रनगर 11) जबकि डा. आनन्द विश्वास को (गदरपुर 65) से प्रत्याशी घोषित किया गया।
रविवार को लैंसडौन चौक स्थित प्रेस क्लब में आयोजित प्रेसवार्ता में
न्यायधर्मसभा के संस्थापक एवं मार्गदर्शक अरविन्द ‘अंकुर’ ने बताया कि एनडीएस विगत लगभग 30 वर्षों से समाज एवं राष्ट्र में न्याय की स्थापना के लिए शान्तिपूर्ण एवं लोकतान्त्रिक तरीके से सामाजिक संस्था के रूप में निरन्तर कार्य करती रही है। उन्होंने बताया कि कुल 111 न्यायप्रस्तावों को सरकार एवं समाज के समक्ष इनके क्रियान्वयन हेतु रखा है, जिनका प्रतिपादन उन्होंने स्वयं किया है।
प्रदेश अध्यक्ष प्रीती डिमरी ने पार्टी का विस्तृत परिचय देते हुए न्यायस्थापना अभियान पर अपने विचार रखे । उन्होंने कहा कि एनडीएस उत्तराखंड में सभी विधानसभा में अपने प्रत्याशी उतारने का प्रयास करेगी ।
प्रदेश मीडिया प्रभारी सुशील राना ने पार्टी की तरफ से घोषित प्रथम 15 प्रत्याशियों की सूची जारी की। उत्तराखंड प्रभारी नरेंद्र रावत ने कहा कि एनडीएस के प्रस्ताव जानकर जनता अपना समर्थन व सहयोग प्रदान कर रही है ।
इस अवसर पर राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष, रूपेश, विहार प्रभारी संजय श्रीवास्तव ,संजीव सिकदर , हरिद्वार प्रभारी रविन्द्र , लाल बहादुर यादव आदि मौजूद रहे।