• Mon. Dec 23rd, 2024

जनता की नहीं, जनता ही सरकार होगी- न्यायधर्मसभा

हरिद्वार। कनखल स्थित प्रगति विहार में रविवार को न्यायधर्मसभा(एनडीएस) ने प्रदेश कार्यालय का उद्घाटन किया गया । इस मौके पर
न्यायधर्मसभा के संस्थापक एवं मार्गदर्शक अरविन्द ‘अंकुर’ ने कुल 111 न्यायप्रस्तावों को सरकार एवं समाज के समक्ष क्रियान्वयन के लिए रखा। । उन्होंने बताया कि एनडीएस विगत लगभग 30 वर्षों से समाज एवं राष्ट्र में न्याय की स्थापना के लिए शान्तिपूर्ण एवं लोकतान्त्रिक तरीके से सामाजिक संस्था के रूप में निरन्तर कार्य करती रही है।
रविवार को कार्यालय का शुभारंभ मुख्य अतिथि प्रवीन कपिल ने दीप प्रज्वलित कर किया। इसके बाद हुई न्यायगोष्ठी में न्यायधर्मसभा के मुख्य न्यायप्रस्तावों पर चर्चा की गयी।
राष्ट्रीय अध्यक्ष सम्यक ने पार्टी का परिचय दिया तथा न्यायस्थापना अभियान पर अपने विचार रखे । उन्होंने कहा कि एनडीएस आगामी विधानसभा चुनाव में प्रदेश की सभी सीटों पर प्रत्याशी उतारने का प्रयास करेगी । राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी चन्द्रसेन शर्मा ने कहा कि न्यायधर्मसभा के 111 न्यायप्रस्ताव अद्भुत हैं । एनडीएस का पहला ही प्रस्ताव डिजिटल करेंसी सिस्टम काफी देशों में लागू होने जा रहा है । डिजिटल करेंसी के कदम दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं । ये प्रस्ताव लागू होने पर किसी भी देश की 90 प्रतिशत समस्याओं का समाधान हो जायेगा ।

पार्टी के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष ने कहा कि एनडीएस के महालोकतंत्र से जनता की सरकार नहीं बल्कि जनता ही सरकार होगी। राष्ट्रीय महासचिव संजय श्रीवास्तव ने आयोजन में सभी लोगों को धन्यवाद दिया बंगाल प्रभारी संजीव सिकदर ने कहा कि न्यायस्थापना अभियान एक वृक्ष के समान है जिसके जड़ें पूरे विश्व मे फैल चुकी हैं ।

इस अवसर पर विहार प्रभारी संजय श्रीवास्तव, उत्तराखंड मीडिया प्रभारी सुशील राणा ,देहरादून जिला प्रभारी प्रीति डिमरी,हरिद्वार प्रभारी रविन्द्र ,उधमसिंह नगर प्रभारी लाल बहादुर यादव जी ,उत्तरप्रदेश से वरुण सिंह, निशांत सिंह,नरेश सिसोदिया आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *