• Mon. Dec 23rd, 2024

प्रदेशवासियों को जल्द मिलेगी घर बैठे एफआईआर करने की सुविधा,

देहरादून।
सचिवालय में गृह और पुलिस विभाग के अधिकारियों के साथ ई-एफआईआर के संबंध में बैठक की। प्रदेशवासियों को जल्द ही ई-एफआईआर की सुविधा मिलेगी जिसके तहत घर बैठे ही FIR दर्ज कराई जा सकेगी।

बैठक के दौरान सीसीटीएनएस के अंतर्गत बनाए जा रहे ई-एफआईआर पोर्टल के प्रस्तुतीकरण की भी समीक्षा की।

सीएम ने बताया कि पुलिसिंग में आधुनिक तकनीक का उपयोग बढ़ाये जाने की जरूरत है। ड्रोन टेक्नोलोजी का भी उपयोग किया जाना चाहिए। मुख्यमंत्री ने पुलिस प्रशिक्षण, आधुनिकीकरण और पुलिस सुधार से संबंधित विभिन्न बिंदुओं पर बैठक आयोजित करने के निर्देश दिये। मुख्यमंत्री ने कहा कि झूठी एफआईआर को रोकने के लिये जरूरी प्रावधान किये जाने की आवश्यकता है।

इस संबंध में सुझाव देने के लिये एक समिति बनाई जाए। बताया गया कि ई-एफआईआर के लिये अभी अधिसूचना जारी की जानी है। शुरुआत में इसमें वाहन चोरी व गुमशुदा मोबाईल व वस्तुओं के संबंध में एफआईआर को शामिल किया जाएगा। ई-एफआईआर में वर्चुअल थाना स्थापित किया जाएगा। जो भी ई-एफआईआर की जाएगी, वह इस वर्चुअल थाने में जाएगी। शिकायत करने वाले को इसकी पावती मिल जाएगी। यहां इसका परीक्षण कर संबंधित थाने में आवश्यक कार्यवाही के लिए अग्रसारित की जाएगी। ई-एफआईआर पोर्टल को देवभूमि मोबाईल एप से भी जोड़ा जाएगा।


बैठक में अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी, डीजीपी अशोक कुमार, विशेष प्रमुख सचिव अभिनव कुमार, एडीजी वी मुरूगेशन, आईजी बिमला गुन्ज्याल, अपर सचिव रिद्धिम अग्रवाल, सहित गृह व पुलिस विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *