देहरादून।
श्री सनातन धर्म सभा गीता भवन में श्री कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व बहुत ही हर्षोल्लास और धूमधाम के साथ मनाया गया। इस अवसर पर मंदिर को अच्छे से सजाया गया एवं मंदिर में झांकियां एवं भजन कीर्तन की व्यवस्था की गई । रात 12:00 बजे श्री कृष्ण आरती के उपरांत मिश्री माखन प्रसाद का वितरण किया गया ।
गीता भवन में दिव्यांगजनो द्वारा अद्भुत अकल्पनीय और अविश्वसनीय प्रस्तुति
श्री सनातन धर्म सभा गीता भवन मंदिर में इस वर्ष का प्रमुख कार्यक्रम दिव्यांगजनों के द्वारा श्री कृष्ण लीला का मंचन रहा । कृष्ण लीला के मंचन में दिव्यांग जनों ने अपनी प्रस्तुति से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस आयोजन में ऐसे दिव्यांगों जो बोलने सुनने और देखने में असमर्थ है के द्वारा श्री कृष्ण जन्मोत्सव के शुभ अवसर पर श्री कृष्ण महोत्सव की विशेष प्रस्तुति दी गई । इनके द्वारा दी जाने वाली प्रस्तुति को देखने के लिए लोगो में बहुत उत्साह दिखा ।
संगीत की थाप पर जब दिव्यांगजन श्री कृष्ण महोत्सव का नृत्य एवं संगीत प्रस्तुत किया तो भक्ति रस की ऐसी रसधार बही जिससे चारो ओर वातावरण भक्तिमय हो उठा । इस कार्यक्रम यह साबित कर दिया कि दिव्यांग्जन किसी से कम नहीं है और जो इन्हें कमजोर मानते है या कम आंकते हैं वह गलत है।
इस अवसर पर श्री सनातन धर्म सभा की ओर से राकेश ओबेरॉय, विपिन नागलिया, गुलशन खुराना, यशवन्त दत्ता, जितेन्द्र कपूर, राजू पूरी, जय भगवान, अनिल अग्रवाल, नवनीत ओबेरॉय, गुरु दत्त, प्रवीण वासन, महेश सपरा आदि मौजूद रहे।