देहरादून। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने राज्य सरकार द्वारा पटवारी भर्ती परीक्षा की दोबारा तिथि घोषित किये जाने पर एक बयान जारी किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश में पटवारी भर्ती में हुए घोटाले तथा परीक्षा पत्र लीक होने का खुलासा होने बाद भाजपा सरकार द्वारा राज्य के बेरोजगार युवाओं को गुमराह करते हुए भर्ती परीक्षा निरस्त कर दी गई थी। परन्तु अब संज्ञान में आया है कि आयोग द्वारा पटवारी भर्ती परीक्षा की तारीखें दुबारा तय कर दी गई हैं तथा जो तारीखें तय की गई है उसके अनुसार फरवरी के इसी माह की 12 फरवरी को परीक्षा निर्धारित की गई है।
पटवारी भर्ती परीक्षा घोटाला प्रकरण में यह तथ्य सामने आये थे कि उस समय जो प्रश्न पत्र लीक हुए थे वो सो नंम्बर का प्रश्न पत्र लीक ना होकर 280 प्रश्नों का एक प्रश्न बैंक लीक हुआ था। और जिन लोगों ने 280 प्रश्नों का वो प्रश्न बैंक खरीद कर उसके आधार पर तैयारी की थी। अभी तक उन लोगों के नाम भी सार्वजनिक नहीं हुए हैं। यह भी स्पष्ट नहीं हो पाया है कि उन लोगों को परीक्षा से अलग किया गया है या नहीं। गणेश गोदियाल ने कहा कि सरकार की ओर से उन 280 प्रश्न बैंक को भी अभी तक सार्वजनिक नहीं किया गया है औ न ही खरीदने वालों का नाम सार्वजनिक किया गया है, ऐसे में दुबारा होने वाली पटवारी भर्ती परीक्षा की निष्पक्षता भी संन्देह के घेरे है।जिसका खामियाजा हमारे युवाओं को भविष्य में भी भुगतना पड़ेगा। वहीं प्रत्येक परीक्षा पर जांच की तलवार लटकी रहेगी।