• Tue. Dec 24th, 2024

श्री केदारनाथ धाम के कपाट 6 मई को खुलेंगे,


देहरादून। महाशिवरात्रि पर्व पर श्री केदारनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि घोषित की गई। पंचांग गणना के अनुसार 6 मई को सुबह 6 बजकर 25 मिनट पर विधिवत पूजा अर्चना के बाद भगवान केदारनाथ धाम के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खुल जाएंगे।

मंगलवार को मंदिर के प्रधान पुजारी बागेश लिंग ने बताया कि 2 मई को ओंकारेश्वर मंदिर से बाबा केदारनाथ की डोली रवाना होगी। 3 मई को फाटा जबकि 4 मई को गौरीकुंड होते हुए 5 मई को रात केदारनाथ धाम पहुंचेगी। कपाट खुलने की तिथि ओंकारेश्वर मंदिर में रावल भीमा शंकर लिंग, मंदिर समिति के पदाधिकारियों, हक हकूकधारियों की मौजूदगी में गणना पंचांग के अनुसार हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *